


प्रखंड के कॉलेज टोला नारायणपुर वासी पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव (60)का हृदय गति रूकने से उनके आवास पर शनिवार को निधन हो गया। लंबे समय तक नारायणपुर प्रखंड से राजद प्रखंड अध्यक्ष के पद पर रहकर क्षेत्र में विकास की गति को आगे बढाने में योगदान दिया था। अपने पीछे पत्नी अनुष्ठा देवी पुत्र प्रशांत,शिवांन्त,विकासव पुत्री ऋतू से भरापुरा परिवार छोड़ चल बसे। उनके निधन की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद शैलैश कुमार उर्फ बुलौ मंडल,नंदु यादव,अमरेन्द्र कुमार उर्फ बाबुसाहब,हेमंत सिंह,कमल कुमार समेत अन्य गणमान्य ग्रामीण ने आवास पहुंच स्वजनों को शौक संवेदना व्यक्त किया
