प्रखंड के बलहा गांव में रविवार को नवगछिया एसडीएम ने यतेद्रपाल के नेतृत्व में नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार, भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह, पुलिस पदाधिकारी संजय मंडल ने पुलिस जवानों के साथ बलाहा हनुमान मंदिर के सामने छट्ठू मंडल द्वारा बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण करने के बाद सतीश सिंह के आवेदन पर सुनवाई के उपरांत अतिक्रमण हटाया गया। दूसरी जगह दिनकर कुमार दिव्य की शिकायत पर राजाराम यादव द्वारा बिहार सरकार की जमीन को अतिक्रमण किया गया था जिसे हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद सोमवार को आवेदक सतीश सिंह ने बिहार सरकार के जमीन पर मिट्टी देना शुरू कर दिया जबकि दिनकर कुमार दिव्य ने भी अतिक्रमण मुक्त हुए जगह पर ईट सोलिंग करना शुरू कर दिया। शिकायत मिलने पर सोमवार को सीओ अजय कु सरकार, बीडीओ हरिमोहन कुमार ने दोनों स्थल का जांच किया। जांच में शिकायत सही पाते हुए भवानीपुर ओपी में दिनकर कुमार दिव्य पर सीओ ने सरकारी जमीन अतिक्रमण करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। अधिकारी ने कहा कि सतीश सिंह पर भी मुकदमा दर्ज होगा।
नारायणपुर : आवेदन पर सुनवाई के उपरांत हटाया गया अतिक्रमण ||GS NEWS
नवगछिया नारायणपुर बिहार भागलपुर May 3, 2022Tags: prkhand ke