खरीक प्रखंड के कठेला स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित प्रखंड साक्षरता कार्यालय में एक जून से समर कैम्प लगेगा|इस कैंप की सफलता को लेकर गुरूवार को प्रखंड केआरपी पूनम कुमारी अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी तालिमी मरकज एवं शिक्षा सेवकों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में पटना से आए प्रथम संस्था के राहुल कुमार मानव एवं एसआरजी जिज्ञाधर जिग्र ने मौजूद सभी कर्मियों को प्रशिक्षण के उद्देश्य की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।प्रखंड केआरपी ने बताया कि एक जून से 30 जून तक पूरे माह प्रखंड में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसके माध्यम से टोले-मोहल्ले में कैम्प आयोजित कर वर्ग चार से छह तक बच्चों को खेल-खेल में मनोरंजन के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी।