नारायणपुर : प्रखंड के दो पंचायत शहजादपुर व बैंठकपुर दुधैला पंचायत गंगा के बाढ़ के चपेट में आने से लोगों का जीना दुर्लभ हो गया .ग्रामीण सुनील मंडल,सिकेन्दर मंडल,विनोद मंडल,कारे मंडल,अवधेश मंडल,पंकज मंडल ,कंचन देवी ,लीला देवी ,फेकनी देवी सहित दोनों पंचायत के सैकडों घरों में पानी घुस गया है.शहजादपुर पंचायत के मुखिया कैलाश कुमार भारती ने बताया कि पंचायत के सभी घर , सरकारी स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में.
गंगा का पानी घुस गया जिससे लोगों का काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीण मचान बनाकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे है.मुखिया ने कहा कि सीओ अजय सरकार को फोन के माध्यम से जानकारी दे दिया गया है और उनसे नाव, सूखा राशन , मवेशी के लिए चारा व वारिस में बचने के लिए पन्नी का माँग किया गया है जिसे सीओ अजय सरकार ने जल्द से जल्द बाँटने का आश्वासन दिया है . इधर बैंठकपुर दुधैला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरूण कुमार मंडल ने भी सीओ को फोन के माध्यम से बाढ़ के बारे में जानकारी दे दिया है.