नवगछिया प्रखंड के बोड़वा गांव में दो दिवसीय 31 वा संत कबीर सत्संग समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। जहां ज्ञान, भक्ति, वैराग्य तथा मानव धर्म प्रेरक सत्संग समारोह मंगलवार को प्रातः कालीन गुरु वंदना, सतगुरु स्तुति एवं बीजक पाठ से शुरू किया गया था। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक और 7:30 से 9:30 रात्रि तक भजन सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम चला। इसी प्रकार बुधवार को भी प्रातः कालीन गुरु वंदना, सतगुरु स्तुति और कबीर बीजक पाठ से सत्संग प्रारंभ हुआ।
इसके बाद दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक भजन सत्संग एवं प्रवचन कार्यक्रम जारी रहा। यह जानकारी संत कबीर आश्रम के अध्यक्ष संत शंभू साहब ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख प्रवचन कर्ता आचार्य धर्म स्वरूप साहेब, गौरव साहब, उमा साहेब, पंडित सुनील शास्त्री साहब, हीरामन साहेब तथा अखंड स्वरूप साहब है। जिन्होंने कबीर साहब के रास्ते पर चलने की बहुत सारी आध्यात्मिक जानकारी भी दी।