प्रखंड के माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर के ग्राउंड में मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य प्रभंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।प्रतियोगिता में मंजूषा पेंटिंग,क्विज,दौड़,कुश्ती,खो खो कबड्डी समेत अन्य खेल शामिल था।
निर्णायक की भूमिका जयशंकर ठाकुर,बिनोद मंडल,राजेश कुमार, शशि शेखर गुप्ता,राजीव रंजन, राज कुमार पासवान,राजीव कुमार गुप्ता, रामचंद्र झा,प्रमोद कुमार,सुनीता बासुकी,वंदना झा,प्रीति कुमारी,विद्या कुमारी थे।प्रतियोगिता के पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितिश्वर पांडे ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सीआरसीसी रवि कांत शास्त्री के द्वारा किया गया।शुभारंभ भारत माता की जयघोष के साथ किया गया।प्रतियोगिता में नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत छह संकुलों से विभिन्न विधाओं में चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता में कशिश भारती,एस एस माध्यमिक उच्च विधालय मौजमाबाद,क्विज प्रतियोगिता में आयुषी कुमारी मध्य विद्यालय भवानीपुर,सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छोटी कुमारी मध्य विद्यालय नारायणपुर,दौ सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में वैष्णवी कुमारी मध्य विद्यालय मिर्जापुर,चार सौ मीटर
दौड़ प्रतियोगिता में बिलकिस खातून, मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक,एक हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में
सोनाली कुमारी मध्य विद्यालय मनोहरपुर,कुश्ती प्रतियोगिता में
लक्ष्मी कुमारी मध्य विद्यालय नवटोलिया,खो खो प्रतियोगिता में
मध्य विद्यालय बलाहा,कबड्डी प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय मधुरापुर बालक के छात्रों का चयन हुआ हैं।