


ख़रीक प्रखंड के ब्राह्मण टोला चकरामी गांव में संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला प्रकाश में आया है।ग्रामीणों ने बताया की चकरामी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक निरंजन झा के पुत्र मंगल झा महिन्द्रा कंपनी भागलपुर में कार्यरत था। होली की छुट्टी में घर आया था। दुसरे दिन होली की सुबह पेट में असहाय दर्द को लेकर प्राइवेट अस्पताल पुर्णियॉ में इलाजरत था। प्राथमिक उपचार के साथ दो दिन बाद चिकित्सक ने भागलपुर रेफर किया गया।वहां गुरूवार की रात्रि बहन के घर पर सोए अवस्था में मौत हो गई है।घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की बातें की जा रही थी।शुक्रवार को शव को परिजनों ने आवास चकरामी लाया गया।घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
