प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर में बीस अप्रैल से विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीण सामूहिक रूप से विद्यालय में नारायणपुर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश्वर पांडे के विरोध में तालाबंदी करेगा। तालाबंदी के बारे में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सदस्य रमन कुमार, हेमा देवी, ललिता देवी, सचिव सीमा देवी, इंदु देवी, किरण देवी, प्रियंका कुमारी, बिंदु देवी, काजल कुमारी, चंद्र किशोर मंडल, रेखा देवी, लक्ष्मी नारायण मंडल, बिहारी मंडल, बबीता देवी, नीतू देवी, अनीता देवी, लूसी देवी ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन तालाबंदी का सूचना जिलाधिकारी भागलपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना भागलपुर, प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च माध्यमिक विद्यालय मिर्जापुर सहित संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय के शिक्षक तरुण किरण, और रितु कुमारी को राजनीतिक साजिश के तहत अवैध तरीके से निलंबित कर दिया है। इसके निलंबन से विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है निलंबन के कारण विद्यालय राजनीतिक अखाड़ा बन गया है। इसलिए जब तक दोनों शिक्षक का निलंबन समाप्त नहीं होगा तब तक विद्यालय में तालाबंदी रहेगा।
इस बारे में नारायणपुर के प्रभारी बीईओ नितेश्वर पांडे ने कहा कि निरीक्षण के क्रम में जो शिक्षक अनुपस्थित पाया गया उसे निलंबित किया गया जो नियमित: सही है।तालाबंदी समस्या का समाधान नहीं है। गलत तरीके से किसी को निलंबित नहीं किया गया है।तालाबंदी से पढ़ाई बाधित होगी।तालाबंदी होने पर पुलिस को सूचना दिया जायेगा।
Tags: Prakhand ke