

नारायणपुर प्रखंड में सोमवार को नारायणपुर गंगा दियारा में फसल काटने गए लोगों पर घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया गया।जिसमें नारायणपुर के कई लोग घायल हो गए।जिनका ईलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया।वहां से तीन की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को लेकर नारायणपुर के उमर फारूख ने भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया है।जसमें बताया गया है कि सोमवार को सुबह करीब आठ बजे मकई कटाने खेत पर गया।जहां पहले से घात लगाकर बैठे गांव के ही रियासत अली,जमीर उर्फ जवाहर अली,असलम अली,सहादत अली,राहत अली,सालम,जाबो,कारे उर्फ खुर्शीद,वसीम अली,निजाम अली,अनवर उर्फ नसीम,जुल्फकार उर्फ भुट्टो,मिस्टर अली, आदि ने हमलोगों को घेर लिया। देशी कट्टा का भय दिखाकर लाठी,डंडा,खंती व राड आदि से पीटने लगा।जान मारने की नीयत से गड़ासे से हमला भी किया। जेब से रूपया भी निकाल लिया।मतीम और नौशाद पर हुए हमले में उसका सिर फट गया है।इस हमले व मारपीट में नौशाद,मतीम,सरबुल व अंजार की स्थिति काफी चिंताजनक बन गई है।आवेदन में बताया है कि नामजदों ने जान से मार देने की धमकी भी दिया है। खेत के बाद घर पहुंचकर महिलाओं के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार भी किया।मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का आशंका जताते हुए अलीम उद्दीन ने बीते 18 अप्रैल को ओपी में एक आवेदन दिया था