


प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को नवनिर्वाचित मुखिया,सरपंच एवं पंच व वार्ड सदस्य को बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार ने निर्वाचन कर्तव्य का शपथ दिलाया। उपमुखिया व उपसरपंच के चुनाव में भवानीपुर पुलिस एवं अंचल गार्ड की मुस्तैदी के बीच शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न हुआ।चुनाव में रायपुर पंचायत से उपमुखिया करूणा देवी, उपसरपंच ओमप्रिया देवी,भवानीपुर पंचायत से उपमुखिया देवधर मंडल व उपसरपंच से बबीता देवी,नगरपारा पुरब पंचायत से निर्विरोध उपमुखिया रंजु झा,उपसरपंच पिंकी देवी,जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत से उपसरपंच नीलम देवी , उपमुखिया डिम्पल देवी निर्वाचित हुई। विजेता उपमुखिया एवं उपसरपंच को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ एवं सीओ अजय सरकार ने प्रमाण पत्र दिया।चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समीप समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी।
