नारायणपुर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में आधार कार्ड सेंटर पर सरकार के द्वारा आधार कार्ड बनाने के लिए व्यवस्था की गई है। लेकिन आधार कर्मी के द्वारा नया आधार कार्ड बनाने में सौ सौ रूपये अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलासा शनिवार को उस समय हुआ जब चौहद्दी गांव के गुदाय यादव और शिरोमणि देवी अपने दो पुत्र अंकित कुमार और सुकेश कुमार का नया आधार कार्ड बनाने के लिए आधार केंद्र पहुंचे थे।
हद तो तब हो गई अंकित कुमार का दाहिना पैर टूटा था। उसके पिता ने साइकिल पर बैठा कर उसे आधार कार्ड सेंटर लाया था लेकिन आधार कर्मी की मानवता शर्मशार थी दोनों बच्चे के आधार कार्ड बनाने के लिए दो दौ सौ रूपये वसूली किया गया।प्रखंड परिसर में जब इस बात की जानकारी अन्य ग्रामीणों को हुई तो उसके साथ आधार केंद्र गए तो हंगामा बाद आधार कर्मी ने दो सौ रूपये वापस किया गया ।
ग्रामीणों ने बताया की इतना तो कुछ नहीं है यहॉ आधार में किसी प्रकार का सुधार करना होता है तो उसमें भी लोगों से मनमाना राशि आधार कर्मी वसूली कर रहे हैं। जो की एक प्रकार से आर्थिक शोषण का काम बताया गया।वहीं युवा छात्र राजद के हेमंत सिंह एवं कमल यादव ने बताया की इस मामले को वरीय अधिकारी के सामने रखा जाएगा।