नवगछिया के गोपालपुर व इस्माइलपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीतेश कुमार ने बीआरसी गोपालपुर में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. बैठक में विभागीय निर्देशों को अमल में लाने का निर्देश दिया गया. डीपीओ नितेश कुमार ने बताया कि छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत करने का लगातार प्रयास होना चाहिए. उन्होंने प्रधानाध्यापकों को अपने-अपने विद्यालयों से फर्जी छात्रों के.
नाम को तत्काल रद्द करने को कहा. उन्होंने नौ बिंदुओं पर प्रमुख रूप से जानकारी उपलब्ध कराने को प्रधानाध्याकों से कहा. उन्होंंने बताया कि पचास प्रतिशत से कम छात्रों की उपस्थिति वाले विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन बंद किया जा सकता है. विद्यालय में मध्याह्न भोजन, एलपीजी पर ही बनाने को कहा. बैठक प्रधानाध्यापकों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया.