100मीटर दौड़ में मोनिका व उत्तम आये अव्वल
बिहपुर – सोमवार को ब्लॉक खेल मैदान पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम दक्ष खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार के तहत दो दिवसीय प्रखंडस्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सतीश कुमार व सीओ बलिराम प्रसाद व सरपंच संध के अध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया. इस खेल प्रतियोगिता में अंडर 14 बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में मीनू खातून ,अमृता कुमारी ,पायल कुमारी एवं बालक वर्ग में सोनू ,अंगद व अभिजीत कुमार.वहीं अंडर 14 बालक व बालिका 400 मीटर दौड़ में खिलत खातून ,खुशी कुमारी ,साक्षी कुमारी एवं बालक वर्ग में मोहम्मद संजूर आलम ,गोविंद कुमार ,पीयूष कुमार।वहीं अंडर 17 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में.
मोनिका ,जानकी ,पायल एवं बालक वर्ग में उत्तम ,अनीस ,इंतेसार।वहीं 400 मीटर बालिका वर्ग में मोनिका ,भारती ,पायल एवं बंटी ,शुभम व गोल.वहीं 800 मीटर में बालिका वर्ग में मोनिका ,छोटी ,ज्योति व बालक वर्ग में आदित्य राज ,दिव्यांशु, तनवीर एवं अंडर 19 बालक वर्ग 1500 मीटर दौड़ में करणबीर कुमार ,मोहम्मद तनवीर व नीतीश कुमार अव्वल आये।सभी बालक व बालिका को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया.इस मौके पर निर्णायक की भूमिका खेल शिक्षक संदीप कुमार समेत लेखापाल अकलेश कुमार ,शिक्षक अनिल कुमार दीपक ,चन्द्रभूषण कुमार ,राजीव नयन ,जयंत राज ,मुरारी चौधरी ,जितेंद्र कुमार चिंटू ,नीलम कुमारी ,रुपेश कुमार ,संजय कुमार आदि मौजूद थे.