


नवगछिया – नवगछिया के प्रखंड उप प्रमुख गौतम कुमार ने खैरपुर एवं बिंदटोली के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या क्रमशः 25 एवं 82 पर अनियमिता का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. प्रखंड उप प्रमुख गौतम कुमार का कहना है कि पिछले दिनों उन्होंने दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया था जिसमें सेविका और सहायिका ने वरीय पदाधिकारियों पर 3500 रुपये प्रति माह मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. उपप्रमुख ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में केंद्र पर बच्चों की संख्या नगण्य थी. मामले में प्रखंड उप प्रमुख ने अनुमंडल पदाधिकारी से कार्रवाई करने की मांग की है.
