5
(1)

भागलपुर की सामाजिक संस्था तुलसी के संयोजक आलोक कुमार पाठक के संयोजकत्त्व में शनिवार को सैदपुर स्थित स्पर संख्या छह के निकट जहान्वी गंगा चट हरित अर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के संरक्षण एवं निर्देशन में श्री शिवशक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में केन्द्रीय राज्यमंत्री (पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, उपभोक्ता मामले व खाद्य और सार्वजनिक वितरण) अश्विनी चौबे के द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण की सुरक्षा व गंगा नदी में हो रहे भीषण कटाव को रोकने हेतु वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीपल, बड, पाकड, नीम वगैरह के वृक्षों को लगाया.

इस मौके पर श्री चौबे ने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से हर हाल में तटबंध को बचाने को कहा तथा वन विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर हिंद टोली से लेकर जहान्वी चौक तक तटबंध पर सघन वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया. वृक्षारोपण के बाद सैदपुर के ऐतिहासिक दुर्गामंदिर में समारोह आयोजित कर दुर्गामंदिर के अध्यक्ष महेश कुँवर ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे का स्वागत अंगवस्त्र से किया तथा मंत्री श्री चौबे ने परमहंस स्वामी आगमानंद का स्वागत माल्यार्पण कर किया. तुलसी सामाजिक संगठन के संयोजक आलोक कुमार पाठक ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पन्द्रह वर्षों से संस्था के द्वारा प्रकृति की रक्षा हेतु वृक्षारोपण किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वृक्ष मनुष्य के लिये ऑक्सीजन उपलब्ध करवाता है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से अपने नर्सरी में गुणवत्तायुक्त पौधा तैयार करने को कहा. उन्होंने केन्द्रीय राज्यमंत्री से इस अवसर पर मांग किया कि किसानों व काष्ठशिल्पियों के उपयोग में आने वाले वृक्षों के पौधे किसानों को मुफ्त उपलब्ध करवाया जाय ताकि पर्यावरण के साथ गाँव के किसानों व काष्ठशिल्पियों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ हो सके.केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु देकर हमारी रक्षा करता है. अतएव वृक्ष की रक्षा कर हम अपनी रक्षा के संकल्प लें.

परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि ईश्वर ने मानवजाति से पहले श्रृष्टि पर जल, जमीन, पहाड व वृक्ष आदि की रचना मनुष्य जाति के जीवन के लिये किया. प्रकृति का लगातार दोहन से पर्यावरण दूषित होने का दुप्रभाव दिखाई देने लगा है. अतएव मानव जाति की रक्षा हेतु प्रकृति का अनमोल उपहार वृक्षों को बचाने का संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रकृति की छेड़छाड़ का ही कारण कोरोना वायरस है.

कोरोना में ऑक्सीजन की कमी के कारण हजारों लोगों की मौत असमय हो गई. अतएव वृक्षारोपण कर ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सकता है. इस मौके पर अर्जित शाश्वत ने धरहरा की अनूठी परंपरा बिटिया के जन्म पर दस फलदार वृक्ष लगाने का प्रशंसा की. मौके पर नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल सहित बडी संख्या में भाजपा व शिवशक्ति योग पीठ से जुडे लोगों की मौजूदगी देखी गई.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: