भागलपुर: भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड के मध्य विद्यालय रानी तालाब मतदान केंद्र का निरीक्षण प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद दोनों बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्राप्त प्रपत्र 6, 7 और 8 के बारे में जानकारी ली।
आयुक्त ने इस दौरान मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लेने के लिए उपस्थित लोगों से बातचीत की। उन्होंने कई लोगों से पूछा कि किन-किन के नाम छूटे हुए थे और किन लोगों ने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया था। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के नाम भी मतदाता सूची में जोड़वाने के लिए प्रोत्साहित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने भी लोगों से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपित करवाने और संशोधन करवाने को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने भी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों, रिश्तेदारों और परिचितों को मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित करें।
इसके अलावा, आयुक्त ने मतदान केंद्र पर उपलब्ध न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, आयुक्त के सचिव अभय कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सबौर, पंचायती राज पदाधिकारी सबौर सहित अन्य पदाधिकारी, बीएलओ और विकास मित्र भी मौजूद रहे।