


श्रीशिव शक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर उत्तरतोताद्रि मठ विभीषण कुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी श्री रामचन्द्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज 19 सितम्बर को वास मार्ट शुभारंभ के लिए सहरसा आगमन है।उनके आगमन को लेकर उत्सव समिति का बैठक कार्यक्रम स्थल मीरा सिनेमा रोड में हुआ। जिसमें प्रभु गुरुदेव के आगमन, पादुका पूजन, दीक्षा,मंच उद्घाटन, महाप्रसाद को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

कार्यकर्ता ज्योति कुमार सिंह ने कहा कि प्रभु गुरुदेव महाराज का आगवन पर हम सभी धर्मप्रेमी उन्हें बैजनाथपुर पेपर मिल के पास से गाजे बाजे के प्रशांत सिनेमा मोड़ होते कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे। पहुंचने के साथ क्रमश पादुका पूजन, दीक्षा के बाद प्रभु मंचासीन होंगे। गुरुदेव के निर्देश पर आगे का कार्यक्रम चलते रहेगा।इस अवसर पर, संजय राणा, राम कुमार सिंह, रत्नेश कुमार सिंह, पार्षद आशीष रंजन, पिंटू तिवारी, दीपक सिंह, चुन्ना सिंह, अमर किशोर पोद्दार ऊर्फ बौआ पोद्दार , पंकज झा, विकास कुमार सिंह, सागर कुमार नन्हें, रंजीत तिवारी, राहुल सिंह, सदाशिव, संजीव सिंह, बमबम तिवारी, पंकज कुमार झा आदि गुरुभक्त उपस्थित रहे।

