


प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव व शपथ दिलाने के लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। 27 दिसबंर से 30 दिसबंर तक के लिए दंडाधिकारी की तैनाती की गई हैं। दंडाधिकारी एनएच 31 के अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट के पास बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कनीय अभियंता शशि कुमार, नवगछिया थाना के अनि राजदेव रमण को तैनात किया गया हैं।

अनुमंडल कार्यलय के सभागार के मुख्य गेट पर सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार , महिला प्रर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी दंडाधिकारी के रूप में मौजूद रहेंगे। पुलिस पदाधिकारी अनि मकबूल अहमद रहेंगे। अनुमंडल कार्यलय के पूरव ड्राप गेट पर पंचायत तकनीकि सहायक अजीत कुमार को दंडाधिकारी, अनुमंडल सभागार हाल में सीओ नवगछिया विश्वास आनंद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी को दंडाधिकारी तैनात किया गया हैं।
