


नवगछिया के चैती दुर्गा मंदिर परिसर में अनुसचित जाति के व्यक्ति के द्वारा प्रसाद वितरण करने पर कुछ लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की, जिससे पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी देते हुए शंभु कुमार पासवान के पुत्र प्रभात कुमार आनंद ने नवगछिया एसटी/एससी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि 6 अप्रैल को वह अपने साथियों के साथ प्रतिवर्ष की तरह चैती दुर्गा मंदिर में प्रसाद वितरण के लिए गए थे। इस दौरान संदीप कुमार गुप्ता, संदीप उर्फ मोनू कुमार और श्रीधर पांडे ने उन्हें जातिवादी गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वह अपनी जाति के कारण वहां प्रसाद वितरण नहीं कर सकते।

गाली-गलौज के विरोध करने पर संदीप कुमार गुप्ता और श्रीधर पांडे ने पीछे से प्रभात कुमार के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल जाते समय आरोपियों ने पीड़ित को धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की, तो वह किसी भी समय उसकी हत्या कर देंगे। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
