

प्रदीप विद्रोही
भागलपुर। जिले के कहलगांव शहर निवासी पिता सुनील कुमार माता रीता देवी का 24 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार ने अपने प्रथम प्रयास में सीएमए का फाइनल परीक्षा अच्छे नंबर से उत्तीर्ण कर शहर व अपने माता – पिता का नाम रौशन किया है। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कोस्ट एकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सोमवार को यह रिजल्ट जारी किया है।

साधारण परिवार में पले बढ़े प्रशांत 10वीं संत जोसफ स्कूल पकड़तल्ला (कहलगांव) तथा इंटरमीडिएट डीएवी, एनटीपीसी ( कहलगांव ) से उत्तीर्ण किया है। पश्चात ग्रेजुएशन यानी बी कॉम (ऑनर्स) की पढ़ाई कोलकाता यूनिवर्सिटी के उमेशचंद्र कॉलेज से पूरी की। पश्चात घर से ही आगे की तैयारी करने में जुट गए था।
प्रशांत ने बताया कि हमने प्रथम प्रयास में ही फाउंडेशन ( 2018 ) तथा सीएमए का इंटरमीडिएट ( 2019 ) में क्लियर किया था। इस दौरान कुल आठ – आठ पेपर में उत्तीर्णता हासिल किया।

पश्चात सीएमए यानी कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट का फाइनल भी प्रथम प्रयास में ही निकाल लिया।
मालूम हो कि प्रशांत के पिता एक साधारण किराना की दुकान चलाते हैं। माता गृहिणी हैं। इस छोटी सी दुकान से ही अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं। साथ ही अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाते हैं। इस उपलब्धि को लेकर प्रशांत ने बताया की मेरी पढ़ाई में शिक्षिका दीदी रश्मि कुमारी का बड़ा योगदान हैं। जिसने मुझे पल – पल पढ़ाई के लिए प्रेरित करती रहती थी।
