भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,तिलकामांझी स्थित क्लीवलैंड मेमोरियल से लेकर सैंडिस कंपाउंड गेट तक वेंडिंग जोन बनाया गया है उसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता रोड पर आकर सब्जी बेचते हैं। उनको रोड से हटाने के लिए ड्राईव चलाया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निगम के कर्मचारियों और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित की गई जगह पर ही सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आयुक्त के साथ हुई बैठक में लगातार इस एरिया में जाम होने को लेकर कई बार ड्राइव चलाकर सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित की गई जगह पर सब्जी बेचने का पहले भी अनुरोध किया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता रोड पर आकर सब्जी बेचते हैं। जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों सहित ऑफिस जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जिससे लोगों को लगातार परेशानी हो रही थी। इसी को लेकर आज ड्राइव चलाया गया है। वही उन्होंने कहा कि अगर अब भी सब्जी विक्रेता नहीं मानेंगे तो सामानों को जप्त कर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।