नवगछिया। राजद प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने नारायणपुर जहाज घाट पर हुए डूबने की घटना को दिल दहलाने वाली घटना बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि शासन प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण इस तरह की घटनाएं हुई है।
श्रावणी मेला को देखते हुए गंगा घाटों पर पुलिस प्रशासन की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था अगर रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती, इसके लिए मुख्य रूप से शासन प्रशासन दोषी है। राजद प्रवक्ता ने नीतीश सरकार से मृतक के परिजनों को 10 -10 लाख रुपया मुआवजा मुहैया कराने की मांग की है।