नवगछिया – युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत झल्लू दास दुर्गा मंदिर मध्य विद्यालय के लगभग दो दर्जन से अधिक स्कूली छात्र मध्यान भोजन (मिड डे मील) खाने से बीमार होने की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.
श्री यादव ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि मध्यान भोजन के तहत स्कूली बच्चों को दिए जाने वाला भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं रहता है. अगर स्कूली बच्चों को शुद्ध भोजन मिलता तो आज बच्चे बीमार नहीं पड़ते. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जोकि राजद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा. सरकार पुरे मामले की जाँच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे. साथ ही बीमार बच्चों के समुचित इलाज की व्यवस्था करे.