नवगछिया | जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, भागलपुर के अथक प्रयास के फलस्वरूप भागलपुर जिला के सभी शहरी क्षेत्र में आने वाले शिक्षकों को शहरी सीमा के 8 किलोमीटर की परिधि के अन्तर्गत विद्यालय में शिक्षण कार्य करने पर उन्हें 6 प्रतिशत एवं 8 प्रतिशत आवास भत्ता दी जाएगी। यह पत्र निर्गत होने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रधान सचिव राणा कुमार झा ने कहा कि संघ इस पत्र को निर्गत कराने हेतु दिन- रात एक कर दिया था इस संबंध में कहा ईस बार जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर से वार्ता भी किये थे।
भागलपुर जिला में सभी नगर निगम,नगर परिषद के अलावे सभी नगर पंचायत के 8 किलोमीटर परिधि के अन्तर्गत पदस्थापित शिक्षकों को लाभ मिलेगा। पत्र निर्गत होने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, भागलपुर हर्षित है। वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर ने भागलपुर जिला के विद्यालयों की अवकाश तालिका में संशोधन करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी भागलपुर से अनुरोध किये है। दुर्गा पूजा ,बिषहरी पूजा, बक़रीद, ईद सहित अन्य अवकाशों में भी संशोधन की आवश्यकता है जिस पर शिक्षा विभाग ने सकारात्मक सोच के साथ आश्वासन दिये कि अवकाश तालिका में नियमानुकूल संशोधन करते हुए पत्र यथाशीघ्र निर्गत कर दिया जाएगा।