


गोपालपुर की प्रभारी बीईओ निर्मला कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राथमिक विद्यालय विद्यालय यदुनंदन टोला तिनटंगा करारी की प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी पर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.बताते चलें कि उक्त विद्यालय में एमडीएम का चावल काला बाजारी में बेचे जाने के दौरान ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया था.बीईओ ने प्रधानाध्यापिका को उक्त मामले में शोकाउज किया था.शोकाउज का जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर डीईओ से विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
