


नवगछिया के खरीक कठेला के अमरजीत कुमार ने खरीक बीडीओ को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय कठेला कन्या के रास्ता व जमीन का अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि नवीन चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय कठेला कन्या के जमीन का अतिक्रमण कर सीमेंटेड पिलर व तार से घेराबंदी कर हरपने का प्रयास कर रहे हैं. सरकारी रास्ता बंद करने से मना किया तो गाली गलौज व मारपीट पर उतारू हो गए. आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, खरीक थानाध्यक्ष को दिया गया है.

