नवगछिया : प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता पोषक क्षेत्र के अभिभावकों ने स्थानीय मुखिया के सहयोग से बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता का मध्य विद्यालय अठगामा से टैग हटाने को लेकर आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पोषक क्षेत्र से मध्य विद्यालय अठगामा का दूरी लगभग दो से तीन किलोमीटर है. दूरी की वजह से बच्चों को वहां जाने में असुविधा होती है. मुखिया प्रतिनिधि डा रवि सुमन ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता को मध्य विद्यालय अठगामा में पहले ही टैग किया गया है.
जहां बच्चों की उपस्थिति कम रहती है. मुखिया अरविंद कुमार मंडल ने बताया कि विद्यालय एक फरवरी 2023 से पंचायत सरकार भवन में संचालित हो रहा था. जहां बच्चों की उपस्थिति 95 प्रतिशत होती रही है. प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता का अपना 15 डिसमिल जमीन उपलब्ध है. सीओ से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है. जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक द्वारा विभाग को दे दी गयी है. प्राथमिक विद्यालय कोदराभित्ता को मध्य विद्यालय अठगामा से टैग मुक्त करा पंचायत सरकार भवन में संचालित करने की अनुमति प्रधानाध्यापक को दी जाय ताकि बच्चों की उपस्थित प्रभावित नहीं हों.