नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उक्त कार्रवाई नारायणपुर बीडीओ के निदेश के आलोक में ग्राम पंचायत भवानीपुर की नियोजन इकाई के सदस्य सह पंचायत सचिव ने की. पंचायत सचिव पंकज कुमार ने बताया कि उक्त निर्णय ग्राम पंचायत की नियोजन इकाई के बैठक में ली गयी है . जांच के क्रम में प्रधानाध्यापिका पर कर्तव्य में लापरवाही बरतने , छात्रों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुचाने, पठन-पाठन में रूचि नहीं लेने ,
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने व वरीय पदाधिकारी के निरीक्षण में बाधा उत्पन्न करने का आरोप तय हुआ है.निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय बीआरसी बीरबन्ना होगा.ज्ञात हो कि शिक्षिका पूनम पर प्रभारी एचएम रहते 12 जुलाई को बच्चों के मध्याह्न भोजन में कीड़ायुक्त चने का छोला बनवाकर खिलाने की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने उबले छोले के साथ बीडीओ से की थी.उस दिन विद्यालय आयीं प्रधानाध्यापिका बीडीओ के जांच के क्रम में अनुपस्थित रहीं. पंजी जांच में पंजी में उपस्थित छात्रों की अपेक्षा भौतिक छात्रों की उपस्थिति कम पायी गयी थी.