भागलपुर /निभाष मोदी
भागलपुर जिले के नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय में गाछी टोला अभिया में स्कूली व्यवस्था से नाराज दर्जनों लोगों ने आज स्कूल में जमकर बवाल किया, दरअसल ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक कभी 11 तो कभी 12 बजे आते हैं कभी आते ही नहीं है । आने के बाद फोन पर लगे रहते हैं।
मध्याह्न भोजन में कीड़ा निकलता है, रसोई घर की हालत बद से बदतर है। बच्चों के कक्षा में जलावन रखा हुआ, बाथरूम जर्जर है। स्कूल आने के बाद बच्चे बाहर ही खेलते मिलते हैं। कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
इस बात को खुद प्रभारी प्राचार्य रीता देवी भी मानती हैं कि मध्यान भोजन में कीड़ा निकलता है। उनका कहना है कि बारिश के कारण मध्यान भोजन खराब होता है। उन्होंने यह भी कहा की समय पर शिक्षक नहीं आते हम कहते हैं समय पर आने के लिए लेकिन हमारी कोई नहीं सुनते।