भागलपुर: सुलतानगंज नगर परिषद के प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में स्कूली बच्चों को रसोईया द्वारा कुत्ते का जूठा भोजन दिए जाने पर हंगामा हुआ। इस घटना के खिलाफ अभिभावक और बच्चों ने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों और वार्ड पार्षद सुभाष कुमार ने आरोप लगाया कि रसोईया लुसी देवी और मौसम देवी ने बच्चों को यह अस्वच्छ भोजन कराया। इस विवाद के बीच रसोईया और नर्स के बीच झड़प भी हुई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई, जबकि रसोईया लुसी देवी ने भी बयान दिया कि उन्होंने कुत्ते का जुटा भोजन नहीं दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा पदाधिकारी रेखा भारती मौके पर पहुंचीं। उन्होंने ग्रामीणों और बच्चों से बातचीत की और बताया कि यह घटना चार से पांच दिन पुरानी है। ग्रामीणों ने रसोईया को तत्काल हटाने की मांग की, जिस पर रेखा भारती ने कहा कि रसोईया के चयन के लिए शिक्षा समिति की बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
इस दौरान स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।