


नवगछिया : थेसर चोरी की प्राथमिकी रंगरा थाना में दर्ज नहीं करने पर एसपी को आवेदन दिया. पीड़ित चापर के अरविंद पंडित ने बताया हैं कि बासा से थ्रेसर चोरी हो गयी. थ्रेसर को ट्रैक्टर से खींच कर ले गया है, इससे बासा क्षतिग्रस्त हो गया. पीड़ित ने बताया कि थ्रेसर चोरी की प्राथमिकी रंगरा ओपी में दर्ज करवाने गया था. वहां से भगा देने के बाद पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया हूं..

