4.3
(3)


नवगछिया। भागलपुर के समीक्षा भवन में गुरुवार को  जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में प्राथमिकता सूची वाले कार्यों को लेकर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। नव वर्ष के अवसर पर सभी पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक काम करने के साथ-साथ अपनी पहचान कायम रखने हेतु कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी प्रतिदिन मंथन करें कि अपने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से कौन-कौन सा कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाना चाहते हैं। इसकी कार्य योजना प्रतिदिन अपराह्न 4:30 बजे तक बना लें और इसकी एक प्रति गोपनीय शाखा को भी उपलब्ध करवा दें। उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को उस कार्य योजना का अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग राज्य स्तरीय रैंकिंग में प्रथम पांच (टॉप-5) जिलों की सूची में तथा सभी प्रखंड (टॉप-50) की सूची में रखेंगे अगर कोई प्रखंड टॉप-50 से नीचे रहता है, तो उस प्रखंड को टॉप-50 में लाने के लिए जिला स्तरीय पदाधिकारी लगातार प्रयास करेंगे। प्रयास के बावजूद भी रैंकिंग में सुधार नहीं होता है तो वहां के कर्मियों एवं पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वरीय पदाधिकारी स्वतंत्र होंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में प्रखंड के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे। यह वहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करने तथा उनसे सहयोग लेने का निर्देश दिया। सभी डीसीएलआर को अपने कोर्ट केस के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया तथा तीनों एसडीओ को दखल देहानी के लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए ऐसी कार्य योजना बनाई जाए कि एक ही दिन में चार-पांच स्थानों में दखल देहानी दिलाई जा सके। अतिक्रमण के मामलों के निष्पादन हेतु एसडीओ एवं एसडीपीओ एक दिन का समय देना सुनिश्चित करें और एक ही क्षेत्र का 4-5 अतिक्रमण हटवाने का कार्य करें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नए राशन कार्ड बनाने में दलित एवं महादलित समुदाय को प्राथमिकता देने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि बहुत सारे समृद्ध लोग भी राशन उठा रहे हैं। संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उनके नाम राशन कार्ड से काटने एवं जोड़ने का कार्य करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए प्रखंड स्तर पर शिविर लगाने एवं जनप्रतिनिधि से सहयोग लेने को निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीडीओ को अपने क्षेत्र के उर्वरक दुकान पर छापामारी करवाने, बीज वितरण की निगरानी एवं अनुश्रवण करवाने को निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को धरातल पर उतारने, पंचायत स्तरीय कर्मियों का रैंकिंग करवाने, जीविका दीदी को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त प्रीति एवं सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: