भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट
भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खजुरिया के प्रधानाध्यापक मो आजम खां ने स्वतंत्रता दिवस पर उल्टा झंडा फहरा कर जल्दीबाजी में अपना घर रवाना हो गए ।
हालांकि इसके बाबत कई ग्रामीणों नें आक्रोश भी व्यक्त किया हैं । ग्रामीणों नें कहा कि महाशय को यह पता होना चाहिए कि तिरंगा झंडा का अपमान देश द्रोह से कम नहीं है इसके लिए महाशय को संविधान के तहत कड़ी से कड़ी सजा दी जा सकती है।जो व्यक्ति तिरंगे झंडे का मोल नहीं समझता उसे मालूम होना चाहिए । स्थानीय लोगों नें कहा की यूक्रेन युद्ध से वही छात्र और व्यक्ति वापस लौट पाया जिसका शरीर तिरंगा से लिपटा था।तिरंगा झंडा फहराना कोई मजाक नहीं बल्कि भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को कायम रखना है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो आजम खां ने उल्टा तिरंगा फहरा कर जो ग़लती किया है उसपर क्या करवाई की जाएगी ।
यह ख़बर ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार हैं , जिसकी पुष्टि जीएस न्यूज़ नहीं करती हैं ।