


बालक-बालिका वर्ग के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ियों से मिल रहा मार्गदर्शन
नवगछिया : किलकारी बिहार बाल भवन के तत्वावधान में प्रतिभा खोज बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण शिविर बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क आयोजित किया गया है।

प्रशिक्षण शिविर किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना स्थित बॉल बैडमिंटन कोर्ट पर दो पालियों में संचालित किया जा रहा है—सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे तक एवं अपराह्न 3:00 बजे से 6:00 बजे तक। यह दस दिवसीय शिविर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज और उनके कौशल को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
इस प्रशिक्षण में खिलाड़ियों को सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक राहुल कुमार तथा शशिकांत कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो खुद बॉल बैडमिंटन के क्षेत्र में अनुभवी और प्रवीण खिलाड़ी हैं।
शिविर का उद्घाटन समारोह गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। उद्घाटन के अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, संयुक्त सचिव मिताली मित्रा, बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन कुमार गुप्ता, जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर के गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक प्रो. अरुण कुमार, तथा आजीवन सदस्य पुष्कर देव उपस्थित रहे। इन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किलकारी के प्रशिक्षक राहुल कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा शिक्षक अशोक कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी संटू महाराज एवं प्रशांत राज भी मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति ने खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहित किया।

इस संबंध में जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण देना है, बल्कि उन्हें अनुशासन, समर्पण और टीम भावना की सीख भी देना है, जिससे वे भविष्य की राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें।

शिविर को लेकर खिलाड़ियों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। किलकारी बाल भवन द्वारा इस तरह के आयोजनों से युवा प्रतिभाओं को एक नई दिशा और मंच मिल रहा है।