नवगछिया : छठ पूजा 2020 बेस्ट फोटो कंपटीशन का आयोजन जीएस न्यूज़ द्वारा किया गया । बेस्ट फोटो कंपटीशन प्रतियोगिता के परिणाम घोषणा के बाद 28 नवंबर एवं 29 नवंबर को नवगछिया के जीएस न्यूज़ ब्रांच ऑफिस में उपहार वितरण किया गया . उपहार वितरण में प्रतिभागी ने उपहार प्राप्त करने के बाद जीएस न्यूज़ की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए साधुवाद धन्यवाद दिया । वहीं मौके पर प्रथम उपहार प्राप्त कर बभनगामा बिहपुर की पूजा कुमारी ने कहा कि वह विशाखापट्टनम में रहकर बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है लॉकडाउन के समय से ही अपने घर पर हैं ।
जी एस न्यूज़ को वह प्रतिदिन सुनती है और हर न्यूज़ से अपडेट रहती है बेस्ट फोटो कंपटीशन के बारे में उसके मन में पहले से ख्याल था और उसने प्रतियोगिता में पूरी जानकारी लिखकर फोटो भेजा और उनका चयन प्रथम स्थान पर हुआ उपहार में उन्हें मिक्सर ग्राइंडर मिला है वहीं द्वितीय एवं तृतीय उपहार पाने के बाद कई चेहरे खिलखिला उठे कुल 107 लोगों को उपहार के लिए सूचीबद्ध किया गया था
जिसमें शत प्रतिशत लोग कार्यालय पहुंचकर अपना उपहार प्राप्त किया वहीं इस कार्यक्रम में जी एस टीम के सभी सदस्य मौजूद थे .