


बिहपुर – प्रखंड के नवटोलिया दक्षिणेश्वर काली मंदिर,मधुरापुर काली मंदिर व मधुरापुर बमकाली, बीरबन्ना, भ्रमरपुर, नगरपारा व भवानीपुर में प्रतिमा स्थापित सोमवार की रात से ही पूजा अर्चना को लेकर उमङी भीङ.मेला समिति सदस्य कुंदन मिश्र ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद बलि प्रदान होना शुरू हुआ. बीडीओ हरिमोहन कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बुधवार को सभी जगहों का प्रतिमा का विर्सजन किया जाएगा.
