4.3
(7)
  • सुबह छत के सहारे फंदे से लटका मिला शव, परिजन गहरे सदमे में

नवगछिया  – नवगछिया शहर के राजेन्द्र कॉलोनी में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को प्रतियोगिता परीक्षा में असफल रहने पर एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. सुबह परिजनों ने जब युवक का दरवाजा खोला तो देखा कि युवक का शव छत के सहारे एक रस्सी के फंदे से लटक रहा है.

मामले की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मृतक के घर पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है देर शाम युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक राजेन्द्र कॉलोनी निवासी हेमंत झा का 23 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश कुमार है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद ऋषिकेश कम्पटीशन की तैयारी कर रहा है. छः माह पहले आईटीआई गाजियाबाद में नामांकन कराया था. लॉक डाउन लगने के बाद ऋषिकेश घर पर ही रह कर ऑनलाइन पढ़ाई कर था और इंडियन कोस्ट गार्ड टाइपिस्ट पद के लिए परीक्षा दिया था. जिसका रिजल्ट मार्च माह में आया. जिसमें वह असफल रहा था.

वह फिर उसी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. परिजनों ने बताया कि ऋषिकेश ने आर्मी का फिजिकल भी निकाल लिया था. लेकिन नौकरी नहीं हुई. जिसके कारण वह मानसिक तनाव में रहता था और उसका व्यवहार भी बदलने लगा था. मृतक के पिता हेमंत झा ने कहा कि उसका पुत्र घर के पहले तल्ले अपने कमरे में सोता था.

शुक्रवार को सुबह 7:00 बजे उसकी पत्नी माधुरी देवी ऋषिकेश उर्फ टन टन के कमरे में उसे जगाने गई दरवाजा बंद था और किसी भी प्रकार का आवाज नहीं हो रहा था यह देखकर ऋषिकेश की मां ने दरवाजा को जोरदार धक्का देकर खोला.

अंदर का नजारा देखकर माधुरी देवी के होश उड़ गए. क्योंकि उसके पुत्र का शव फंदे से लटक रहा था. उसका मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया. लैपटॉप खुला ही था. परिजनों ने लोगों की मदद से ऋषिकेश के शव को नीचे उतारा. परिजनों को आशंका है कि नौकरी ना होने के कारण तनाव में ऋषिकेश ने आत्महत्या कर ली है.

मौके पर पहुंची नवगछिया पुलिस ने ऋषिकेश के कमरे की सघन तलाशी ली है.मामले की बाबत नवगछिया के थानाध्यक्ष भरत भूषण ने कहा कि मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. छानबीन शुरू कर दी गई है पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 4.3 / 5. Vote count: 7

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: