

नवगछिया|
सड़क दुर्घटना में घायल हुए चालक की मौत से समाजसेवी प्रवीण भगत आहत हैं। वे इस संबंध में मीडिया में चल रही खबर और उनके विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर भी आहत हैं। उन्होंने कहा, जिस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सरासर गलत हैं। वे पीड़ित परिवार के प्रति हमदर्दी रखते हैं और यथासंभव मदद के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘विगत सप्ताह सड़क हादसे में मैं भी बुरी तरह घायल हुआ हूं। ईश्वर की असीम कृपा से किसी तरह प्राण रक्षा हो पाई है और अभी भी डॉक्टर की देखरेख में मेरा सघन इलाज चल रहा है। यहां तक कि मैं चलने फिरने में भी असमर्थता महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए जो इन दिनों सबसे ज्यादा दुखद है, वो है मेरे छोटे भाई समान जय राम जी का निधन। वे मेरे साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हुए थे, डॉक्टर के यहां भी साथ में गए। फिर सारा देखरेख और इलाज डॉक्टर के द्वारा उचित व्यवस्था के साथ किया गया। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उनके उचित उपचार की पूरी व्यवस्था पटना में की गई, लेकिन दुर्भाग्यवश जाते समय पटना के रास्ते में ही उनका स्वर्गवास हो गया। उनका पूरा देखभाल किया गया है और उनके बाद अब परिवार के लिए भी जो उचित बन पड़ेगा, वो किया जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरा पूरा परिवार उनके लड़के सौरभ के संपर्क में हैं, मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मैंने अपना पक्ष रखना चाहा लेकिन संभव नहीं हो पाया। मैं आश्वस्त करता हूं कि मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं।
