


नवगछिया प्रखंड के जगतपुर झील को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है और झील में पर्यटकों के ठहरने के लिए भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन के मॉडल का चयन भी कर लिया गया है।

इस संबंध में जगतपुर पंचायत की मुखिया सोनी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा योजना के तहत झील में भवन का निर्माण किया जाएगा, जहां दूर-दराज से आने वाले पर्यटक रुककर झील का आनंद ले सकेंगे। झील के चारों ओर फेबर ब्लॉक बिछाने के साथ-साथ वॉकिंग ट्रैक और गार्डेन भी बनाया जाएगा। झील में उतरने के लिए आकर्षक सीढ़ियों का निर्माण होगा।
परियोजना के तहत झील तक पहुंचने के लिए दो भागों में लगभग तीन हजार फीट लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। पहला भाग एनएच-31 से झील तक और दूसरा भाग झील से जगतपुर गांव तक बनाया जाएगा।

झील में हर वर्ष विदेशी पक्षियों का झुंड आता है, जिसे देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। हालांकि हाल के दिनों में शिकार के कारण इन पक्षियों का आगमन कम हो गया है। मछुआरे नाव लेकर झील में घुसकर लाइट और विभिन्न ध्वनियों का उपयोग कर पक्षियों का शिकार कर रहे हैं।
पीड़ित पक्षों ने वन विभाग की लापरवाही को लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

