


नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार की सुबह एक 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर लिया. ग्रामीण सूत्र बताते हैं कि युवती का प्रेमप्रसंग उनके ही रिश्ते में एक युवक से था. लड़की का विवाह इसी महीने में अन्यत्र होना तय हुआ था.लेकिन लड़की अपने प्रेमी से विवाह करना चाहती थी. इच्छा पूरा नहीं होता देख युवती ने आत्मदाह कर लिया. दोपहर में सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
