


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौहद्दी गॉव से बीते माह प्रेम प्रसंग में किशोरी का फरार होने का मामला प्रकाश में आया था। घटना को लेकर किशोरी की परिजनों ने भवानीपुर ओपी में बेगसराय के एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। घटना को लेकर कांड के अनुसंधान कर्ता पुअनि मुन्ना कुमार ज्ञानी ने गुप्त सुचना पर फरार किशोरी को बरामद किया है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और फरार किशोरी को बरामद करते हुए कोर्ट में धारा 164 का बयान दर्ज करवाया गया है कोर्ट के निर्देशानुसार बरामद किशोरी को परिजन अथवा मेडिकल जांच करवाते हुए रिमांड होम भेजा जाएगा।
