


नवगछिया पुलिस ने नवगछिया से प्रेम-प्रसंग में फरार तथाकथित अपहृता को बरामद कर लिया है. जानकारी के अनुसार अपहृता साक्षी कुमारी पिता बादल यादव रुपौली के तिनटंगा करारी में रहती थी. तिनटंगा करारी से ही वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. हालांकि, प्रेमी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. लड़की को न्यायालय में बयान हेतु प्रस्तुत किया जायेगा. न्यायालय के आदेश पर आगे की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
