


भागलपुर। किशनगंज जिले के बेरिया गांव स्थित फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। प्रेम प्रसंग में चचेरे भाई और भाभी ने मिलकर 24 वर्षीय युवक मुजम्मिल हुसैन की हत्या कर दी। घटना 27 फरवरी की रात की है, जिसकी जानकारी परिजनों को 28 फरवरी की सुबह मिली।

जानकारी के अनुसार, मृतक मुजम्मिल का अपनी भाभी अर्सदि से प्रेम संबंध था, जिसकी भनक उसके चचेरे भाई सोहेल को लग गई। इसके बाद सोहेल ने अपनी भाभी के साथ मिलकर मुजम्मिल की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। मामला तब उजागर हुआ जब प्रशासन की मदद से 26 दिन बाद शव को कब्र से निकाला गया। आज, 28 मार्च शुक्रवार को भागलपुर में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतक के चचेरे भाई मोमन आलम ने बताया कि मुजम्मिल की हत्या सोहेल और अर्सदि ने साजिश के तहत की। मामले में सोहेल के पिता इस्लामुद्दीन दर्जी का भी नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक पहले अहमदाबाद में काम करता था और पिछले एक साल से घर पर रहकर खेती कर रहा था। वहीं, सोहेल अहमदाबाद में होटल चलाता है और बीच-बीच में गांव आता-जाता था।
फिलहाल, सोहेल और अर्सदि फरार हैं, जबकि सोहेल का पिता इस्लामुद्दीन दर्जी गांव में मौजूद है।
