

नवगछिया नगर परिषद नवगछिया के समाजसेवी और गोपालपुर विधानसभा के भावी उम्मीदवार प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने गुरुवार को तीनटंगा बिंद टोली महादलित टोला के बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटकर एक अनुकरणीय पहल की। अपने निजी कोष से लगभग 300 बाढ़ पीड़ित परिवारों को सुखा राशन प्रदान कर, उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए बड़ी राहत का प्रबंध किया।
राहत वितरण कार्यक्रम में प्रेमसागर यादव के साथ पार्षद मुन्ना भगत, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, पार्षद नागेश्वर सिंह, समाजसेवी नीरज जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने मिलकर बाढ़ पीड़ितों के दुख और तकलीफों को साझा किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रेमसागर यादव ने इस मौके पर कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करना हमारा कर्तव्य है और हमें मिलकर इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा रहना चाहिए। इस कार्यक्रम से तीन टंगा बिंद टोली के महादलित टोला के लोगों को बड़ी राहत मिली और उनका जीवन थोड़ा आसान हुआ।
राहत वितरण के दौरान बाढ़ पीड़ितों ने भी अपने दिल की बात बताई और प्रेमसागर यादव के प्रति आभार प्रकट किया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी यादव के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देने का आश्वासन दिया।
