राजेश भारती की रिपोर्ट
⚡प्रेमिका ने पति को छोड़ थामा प्रेमी का दामन
⚡पति और बच्चा को छोड़ सकती हूँ प्रेमी को नहीं……….
किसी ने सच कहा है कि प्यार कभी झुकता नहीं।प्यार तो होता है तो होता है या होता हीं नहीं ! रायपुर के गोरेलाल साह की पुत्री की शादी पाँच साल पूर्व भ्रमरपुर के सुमंजय साह के साथ हुआ था। दोनों ने एक बच्चे को भी जन्म दिया। इस बीच भ्रमरपुर के प्रीतम चौरसिया का सुमंजय के घर व्यवसाय के सिलसिले में आना जाना शुरू हुआ। आने जाने के क्रम में सुमंजय की पत्नी और प्रीतम की आँखें चार हो गई। दोनों में मिलना जुलना,मोबाइल पर बातें करना एक दिनचर्या बन गया था।जब पति को इसकी जानकारी हुई तो पति और पत्नी में विवाद हुआ
।जिसके कारण सुमंजय ने पत्नी को नैहर भेज दिया गया। लेकिन नैहर रायपुर जाने में बाद प्रीतम और उसके पत्नी की दूरी बेकरारी में।बदल गई। रायपुर से दोनों फरार हो गए। इस मामले में महिला के पिता गोरेलाल साह ने शादी की नीयत से भगाने की प्राथमिकी भी भवानीपुर ओपी में प्रीतम औऱ उसके पिता शंकर चौरसिया के खिलाफ दर्ज कराया। पुलिस ने प्रीतम को गिरफ्तार करके दो वर्ष के बच्चा की महिला को बरामद कर लिया। महिला का धारा 164 का बयान नवगछिया कोर्ट में दर्ज हुआ।जिसमें उसने जज के सामने बोली कि मैं अपने पति,बच्चा को छोड़ सकती हूँ लेकिन प्रेमी प्रीतम को नहीं।
उसने जज से कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है।इस प्रकार प्यार के नशा में दो वर्ष के बच्चे की मां ने पति को ठुकरा कर कर प्रेमी का दामन थामा।कोर्ट ने प्रेमी प्रीतम को जेल दिया तो प्रेमिका को प्रेमी के परिजनों को सौंप दिया।