


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गॉव से प्रेम प्रसंग में फरार प्रेमी युगल को भवानीपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की 29 अक्टूबर को युवती के पिता ने देवघर के अमन कुमार के विरुद्ध बहला-फुसलाकर शादी की नियत से पुत्री का अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया था। जांच उपरांत भवानीपुर पुलिस ने प्रेमी युगल को सोमवार को सकुशल बरामद कर लिया गया है।मंगलवार को न्यायिक हिरासत में कोर्ट में बयान होगा।
