


नारायणपुर : प्रखंड के मघुरापुर बाजार के काली मंदिर में शनिवार के संध्या एक प्रेमी युगल ने शादी रचाई . जिनका विडियो लोगों ने बनाकर व्हास्टप ग्रुप में डाल दिया .दुकानदारों ने बताया कि शनिवार के शाम एक प्रेमी युगल ने आकर काली मंदिर में लड़की का माँग भरा व लड़की ने लडके का पाँव छूकर आशीर्वाद लेकर मंदिर से निकल गयी.लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि प्रेमी युगल कहाँ की है.
