


रंगरा के भवानीपुर गांव में हुए अजय यादव हत्याकांड मामले में आरोपियों द्वारा धमकी देने की शिकायत पर नवगछिया के एसपी ने कहा कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.

गोपालपुर में गोपालपुर थाना अध्यक्ष द्वारा युवक की पिटाई मामले में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार को जांच रिपोर्ट देने कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी.

नवगछिया एसपी ने कहा कि गुरुवार को मक्का लदे ट्रक के गायब होने के मामले में भी पुलिस कर्मियों को अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
