- नवगछिया पहुंचे बिहपुर विधायक, राजद और जदयू पर जम कर बरसे
नवगछिया – भाजपा जिला संगठन द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में बिहपुर विधानसभा के विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि नई सरकार का गठन जनता के साथ विश्वासघात है. हमलोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर विधानसभा चुनाव में जनता के बीच गए. जनता ने एनडीए गठबंधन को बहुमत दिया. लेकिन जनभावनाओं का अपमान पर नीतीश जी ने राजद का दामन थाम लिया. यह गठबंधन ज्यादा दिनों तक चलने वाला है. विधायक ने कहा कि अब जनता के मुद्दों पर संघर्ष होगा. 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा जनता के साथ किया गया था, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है.
सात निश्चय योजना का बुरा हाल है. विपक्षी पार्टी हमेशा नवगछिया को जिला बनाने का सुर अलापती रही है, अब जब सरकार बन गयी है तो सबसे पहले नवगछिया को पूर्णजिला घोषित करना चाहिए. नवगछिया पूर्वी केबिन के ओवरब्रीज को तुरंत पूरा कर लोकार्पित करना चाहिए. श्री शैलेन्द्र ने कहा कि स्थानीय स्तर पर सत्ताधारी दल के सभी सत्तासीन जनप्रतिनिधियों को अब जवाब देना होगा. वे नवगछिया अनुमंडल सहित बिहपुर विधानसभा में चल रहे कटाव के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे.
साथ ही जितनी भी समस्याएं हैं, उस पर निरंतर संघर्ष करेंगे. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने कहा कि जनता के साथ किये गए विश्वासघात के विरोध में वे लोग शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल परिसर में धरना देंगे. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल यादव, महामंत्री आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह कुशवाहा, मुरारीलाल चिरनियां, अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष बबलू चौधरी, रूपेश रुप, मुकेश राणा, मुक्तिनाथ सिंह, विजय कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.