


नवगछिया – बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर भागलपुर वन प्रमंडल के तत्वधान में नवगछिया वन प्रक्षेत्र द्वारा व्यवहार न्यायालय नवगछिया परिसर और न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर विभिन्न प्रजाति के शोभाकारी, छायादार, कस्थदार, मेडिसनल कुल 200 पौधे लगाए गए. इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारियों के साथ वन्य कर्मियों और पदाधिकारियों की मौजूदगी देखी गयी.
